सोनीपत: गेहूं खरीद घोटाले में कर्मचारी निलंबित, एक का तबादला, केस दर्ज

सोनीपत, 19 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत जिले के गोहाना में सरकारी

गेहूं खरीद प्रक्रिया में बड़ा घोटाला सामने आया है। तोल और नमी में गड़बड़ी कर अनाज

में हेराफेरी की जा रही थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक कर्मचारी को निलंबित

कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं, जबकि दूसरे कर्मचारी का तबादला

कर दिया गया है।

गोहाना में अनाज मंडी से गेहूं

खरीद के दौरान हेराफेरी का मामला सामने आने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एसीएस

आनंद मोहन के निर्देश पर गोहाना की एसडीएम अंजली श्रोत्रिय ने हैफेड के गोदाम में तैनात

सहायक खाद्य निरीक्षक (एएफआई) बादल को निलंबित कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए

हैं। साथ ही, स्टोरकीपर जयप्रकाश का तबादला रामगढ़ से माहरा कर दिया गया है।

जांच 13 अप्रैल को हुई एक वाहन

में डेढ़ क्विंटल गेहूं कम पाया गया। साथ ही, नमी का बहाना बनाकर आढ़तियों से पैसे

की मांग की जा रही थी। यह घोटाला तब उजागर हुआ जब गोहाना अनाज मंडी एसोसिएशन ने हैफेड

और वेयरहाउस प्रबंधन के साथ मिलकर जांच की। प्रशासन का मानना है कि यह एक सुनियोजित

भ्रष्टाचार था, जिसमें कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। एसीएस आनंद मोहन ने स्वयं

मौके पर निरीक्षण कर कर्मचारियों से पूछताछ की और शिकायत सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई

की। उन्होंने कहा कि ऐसी अनियमितताएं किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और जांच

के बाद अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर