सिरसा: स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बायो फेसिंग अटेंडेंस के विरोध में सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

सिरसा, 4 अप्रैल (हि.स.)। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने एनएचएम कर्मचारियों की मांगों को लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र कुमार भादू को मिशन निदेशक एनएचएम के नाम ज्ञापन सौपा। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सिरसा के प्रधान कुंदन गावडिय़ा ने बताया कि एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले कई सालों से मिशन निदेशक और मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं।
लिखित में अपनी मांगों को मनवाने के लिए मुलाकात भी कर चुके हैं, लेकिन सरकार ने एनएचएम के लिए कोई सही कदम नहीं उठाया। आज हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाएं एक नंबर पर बताई जाती हैं जो एनएचएम कर्मचारियों की मेहनत का ही नतीजा है। मगर, सरकार उन्हें कुछ देने की बजाय उनके बायोलॉज को फ्रीज कर रही है। कुछ दिन पहले पूरे हरियाणा के एनएचएम कर्मचारियों ने सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री को अपनी मांगंों से अवगत कराने की कोशिश की थी। इस दौरान एनएचएम कर्मचारियों पर पानी की बौछारें व आंसू गैस के गोले बरसाए गए।
उन्होंने बताया कि हाल ही में मिशन निदेशक ने एक पत्र जारी किया जिसमें लिखा है कि सिर्फ एनएचएम कर्मचारियों को बायो फेंसिंग अटेंडेंस लगानी होगी जो कि पूरे हरियाणा में सिर्फ एनएचएम कर्मचारियों पर लागू होगी। यह संकेत है कि एनएचएम कर्मचारियों का पूरी तरह से शोषण किया जा रहा है। एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि उनका शोषण बंद किया जाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar