रेवाड़ी में एग्रीमेंट पर किए महिला के फर्जी साइन:अंगूठा लगाती है अनपढ़ पीड़िता, इसी से हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

हरियाणा के रेवाड़ी में जमीन खरीदने वाले गुरूग्राम के एक व्यक्ति ने महिला को फर्जी साइन कर एग्रीमेंट अपने नाम करवा लिया। महिला को 3 साल बाद पता लगा तो उसने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। राजस्थान के कोटपुतली में गांव जालाला निवासी कमलेश ने बताया कि उसका मायका रेवाड़ी के नागल उग्रा गांव में है। जहां पर उसके नाम पर 11.5 मरला जमीन है। गुरूग्राम के पातली हाजीपुर निवासी बीना देवी ने 4 जनवरी 2022 को उनके भाई करतार सिंह, राजू सिंह व भाभी सर्वेश देवी के साथ एक इकरार नाम किया था। लेकिन आरोपी बीना ने अपने भाई रामकिशन के साथ मिलकर एग्रीमेंट में उसका नाम भी लिखवा दिया और उसके फर्जी साइन पर भी कर लिए। जबकि पीड़िता को अपनढ़ महिला है और अंगूठा लगाती है। पीड़िता को जब मामले का पता लगा तो उसने बावल थाना में शिकायत देकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। चेक बाउंस से खत्म हो चुका एग्रीमेंट आरोपी बीना देवी ने करतार सिंह, राजू सिंह व भाभी सर्वेश देवी के साथ जो एग्रीमेंट किया था। उसकी एग्रीमेंट राशि का चेक भी बाउंस हो चुका है। जिससे वो एग्रीमेंट भी खत्म हो चुका है। लेकिन पीड़िता का कहना है कि उसके झूठे साइन कर आरोपी ने उसकी जमीन हड़पने का प्रयास किया है।

   

सम्बंधित खबर