बलरामपुर : महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत रोजगार दिवस का आयोजन
- Admin Admin
- May 07, 2025

बलरामपुर, 7 मई (हि.स.)। सुशासन तिहार के साथ-साथ जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आज बुधवार को रोजगार दिवस मनाया गया। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले के सभी 476 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। जिले में कुल सक्रिय श्रमिक एक लाख 79 हजार 235 है। जिनमें आज छह हजार 614 कार्यों में कुल 34 हजार 190 श्रमिक कार्यरत हैं।
रोजगार दिवस का आयोजन का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के प्रावधानों एवं अधिकारों के प्रति श्रमिकों को जागरूक करना है। इस दौरान वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे सुशासन तिहार में प्राप्त मांग एवं षिकायत के आवेदनों का किये जा रहे चरणबद्ध निराकरण के संबंध में श्रमिकों को जानकारी दिया गया। मिहात्मा गांधी नरेगा के कार्यो में पारदर्षिता लाने एवं समयबद्ध मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया के संबंध में गुड गवर्नेंस अन्तर्गत निर्माण कार्यो का अनिवार्यतः सूचना पटल बनाने, सभी पंजियों के संधारण करने एवं कार्य स्थल में मिलने वाले अन्य सभी सुविधाओं के साथ-साथ जनमनरेगा मोबाईल ऐप के बारे में भी जानकारी दिया गया है। रोजगार दिवस के आयोजन में तकनीकी सहायक, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मेट, बीएफटी, सरपंच, पंच एवं श्रमिकों की विषेष रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय