डॉयट में 21 को रोजगार मेला, 4500 पदों के लिए होगा चयन
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

प्रयागराज, 18 मार्च (हि.स.)। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), एमजी मार्ग, सिविल लाइंस परिसर में 21 मार्च को प्रातः 10 बजे से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 15 कम्पनियों द्वारा लगभग 4500 रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी।
सहायक निदेशक, सेवायोजन ने बताया है कि रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए, बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam-up-gov-in ¼Job seeker विकल्प) पर अपना पंजीयन करके अपने समस्त अंक-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थी रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण रोजगार संगम पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं। इस मेले में प्रतिभाग हेतु यात्रा भात्ता देय नहीं होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र