बांदा विकास प्राधिकरण : बांदा में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
बांदा, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में विकास प्राधिकरण के प्रर्वतन दल ने सोमवार को नरैनी रोड, मेडिकल कॉलेज के पीछे रानी दुर्गावती ग्रीन सिटी के नाम से विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग काे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यह प्लाटिंग भू-स्वामी श्रीमती उर्मिला एवं किशोरी उर्फ़ बुल्लू की भूमि पर अजीत गुप्ता, प्रकाश मिश्रा और राजभवन उपाध्याय द्वारा की जा रही थी।
प्राधिकरण के अनुसार 31 जुलाई 2025 को इस मामले में चालानी कार्रवाई करते हुए वाद संख्या 124/2025 योजित की गई थी। विपक्षियों को पर्याप्त अवसर देने के बाद 22 सितंबर 2025 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया था, जिसमें उन्हें 30 दिन के भीतर अवैध प्लाटिंग स्वयं हटाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अनुपालन न होने पर आज प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाते हुए पूरी प्लाटिंग ध्वस्त कर दी। कार्रवाई के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, नायब तहसीलदार और प्राधिकरण का दल मौके पर मौजूद रहा।
बांदा विकास प्राधिकरण के सचिव एवं एडीएम नमामि गंगे बांदा मदन मोहन वर्मा ने शहरवासियों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध प्लाटिंग में प्लाट न खरीदें, क्योंकि ऐसी खरीद-फरोख्त अपराध की श्रेणी में आती है और भविष्य में कड़े कानूनी परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह



