कानपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। सजेती थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, कार सवार बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि क्राइम ब्रांच काे सूचना मिली कि बाइक पर सवार दाे और कार सवार बदमाश सजेती की तरफ आ रहे हैं। तभी कस्बा सजेती से बरीपाल रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने रुकने के इशारे पर पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर उसने फिर से फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायर किया, जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे पकड़ लिया गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से भाग निकला।
वहीं, भागने के चक्कर में बदमाश की कार बेकाबू होकर एक मिट्टी के ढेर में जा घुसी। पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए उसमें सवार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान थाना घाटमपुर निवासी दीपक के रूप में हुई। कार सवार बदमाश गोलू गुप्ता बिंदकी थाना क्षेत्र के झूनिया निवासी है। पकड़ी गई कार थाना कोतवाली हमीरपुर क्षेत्र से चोरी की गई थी। अभियुक्तों ने ट्रक ड्राइवर से लूट, वाहन चोरी सहित लगभग 10 से अधिक अपराधों में संलिप्तता स्वीकारी है। दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही प्रचलित है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



