छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

बीजापुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य के सुकमा-बीजापुर जिले की सरहद पर उसूर, नडपल्ली के तेलंगाना से लगे इलाके में दोनों राज्‍यों के सुरक्षाबलाें ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेरा लिया है। मुठभेड़ जारी है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा से डीआरजी और तेलंगाना से ग्रेहाउंड्स 1000 से 1500 सुरक्षाबलाें के जवान, नक्सलियों के बड़े कैडर्स की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त अभियान पर रवाना हुए हैं। नक्सलियों के खिलाफ दोनों राज्यों छत्तीसगढ़-तेलंगाना द्वारा बड़े स्तर पर कार्रवाई किए जाने की खबर है। उसूर थानाक्षेत्र के धोबे के पहाड़ी-जंगल में सुरक्षाबलाें की नक्सलियाें से मुठभेड़ जारी है। स्थानीय लाेगाें का कहना है कि इस इलाके में गोलियों की आवाज इतनी तेज है कि उसकी गूंज उसूर कस्बे तक सुनाई दे रही है। फिलहाल इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पर सुकमा जिले से उसूर इलाके में फोर्स ने मोर्चा संभाल रखा है। सर्च ऑपरेशन जारी है। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव और बस्तर आईजी सुंदरराज पी. से भी जानकारी लेनी चाही लेकिन उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया। डीआईजी दंतेवाड़ा रेज कमलोचन कश्यप ने मुठभेड़ को लेकर कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर