पहलगाम हमले के एक दिन बाद कुलगाम गांव में मुठभेड़ शुरू

कुलगाम, 23 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तंगमर्ग की घेराबंदी की।

जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

उन्होंने कहा कि गोलीबारी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर