मुंब्रा में 10 वर्षीय लड़की का शव बरामद, एक गिरफ्तार

मुंबई, 08 अप्रैल (हि.स.)। मुंब्रा के ठाकुरपाड़ा इलाके में स्थित श्रद्धा प्रति बिल्डिंग के बेसमेंट में 10 साल की नाबालिग लड़की का अर्धनग्न शव पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में मुंब्रा पुलिस ने एक बीस वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।

ठाणे जिले के आपातकालीन विभाग के प्रमुख यासीन तडवी के अनुसार सोमवार को देर रात इसी इमारत के निवासी इरफान ने बिल्डिंग के नीचे लड़की का शव पड़े होने की जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग को दी थी। इसके बाद इसकी सूचना मुंब्रा पुलिस स्टेशन को भी दी गई। पुलिस ने लड़की का अर्धनग्न शव बरामद करके कलवा स्थित सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले की छानबीन के बाद पता चला कि लड़की ठाकुरपाड़ा इलाके की रहने वाली थी और उसे युवक ने बिल्डिंग की छठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में फुसलाकर ले गया था। पुलिस को छानबीन के दौरान बिल्डिंग की छठवीं मंजिल के बाथरुम की खिड़की खुली मिली। इस मामले में पुलिस ने बीस वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है और मामले की छानबीन कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर