उत्तरी हरिद्वार में पवन धाम व सप्तऋषि क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण
- Admin Admin
- Oct 10, 2025
हरिद्वार, 10 अक्टूबर (हि.स.)। शुक्रवार को नगर आयुक्त नन्दन कुमार के निर्देश पर चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के अन्तर्गत पावन धाम आश्रम के सामने स्थित सर्वानन्द घाट क्षेत्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भूपतवाला के पास नैशनल हाईवे के समीप स्थित अस्थाई अतिक्रमण को नगर निगम हरिद्वार, पुलिस विभाग एवं उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हटाया गया।
नगर निगम आयुक्त ने अतिक्रमणकारियों को पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अतिक्रमण दोबारा किया गया तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण टीम में नगर निगम हरिद्वार की ओर से श्याम सुन्दर प्रसाद (टीम प्रभारी) उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग की ओर से पारस राम सागर (जिलेदार), मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



