फारबिसगंज सिविल कोर्ट में नोटरी के रूप में राकेश कुमार दास ने दिया योगदान

अररिया 05 दिसम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज सिविल कोर्ट में शुक्रवार को एक और नोटरी पब्लिक की नियुक्ति की गई। इस मौके पर अधिवक्ताओं के साथ मुवक्किलों में हर्ष है।

जानकारी के अनुसार पूर्व से फारबिसगंज एसडीओ कोर्ट में आठ नोटरी पब्लिक कार्यरत थे। शेष अन्य लेख्य प्रमाणक का सीट इस कोर्ट में विचाराधीन था। इसके तहत पूर्व में रिक्त पदों पर नोटरी पब्लिक की साक्षत्कार ली गई, जिसमें एसडीओ कोर्ट में बार एसोसिएशन में कार्यरत अधिवक्ता में राकेश कुमार देव, राकेश कुमार दास, रविंद्र कुमार, गोविन्द दास, संजय साह, श्याम सुन्दर शर्मा एवं एडवोकेट एसोसिएशन से दुर्बल कुमार मेहता ने नोटरी के पद पर उनका चयन किया।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सदस्य राकेश कुमार दास ने पूजा विधि-विधान के साथ लेख्य प्रमाणक नोटरी से संबंधित कार्यो का संचालन किया। इस मौक़े पर अधिवक्ताओं ने उनको नोटरी के रूप में योगदान देने पर शुभकामनायें दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर