चारागाह एवं खेल मैदान सहित 55 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण
- Admin Admin
- May 13, 2025

चित्तौड़गढ़, 13 मई (हि.स.)। शहर के चंदेरिया थाना क्षेत्र में आने वाले मिश्रों की पीपली गांव में वृहद स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन का बड़ा अमला मौके पर पहुंचा। यहां खेल मैदान, चारागाह सहित कुल 55 हेक्टेयर (करीब 250 बीघा) जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट राहुल धाकड़ के नेतृत्व में टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। यहां अतिक्रमियों ने कच्चे और पक्के निर्माण किए थे। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए थे।
चित्तौड़गढ़ तहसीलदार राहुल धाकड़ ने बताया कि ग्रामीणों ने चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर को अवैध अतिक्रमण की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद टीम ने चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के मिश्रण की पीपली गांव का मौका निरीक्षण किया गया था। इसमें मौके पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण होना सामने आया। ऐसे में जिला कलक्टर के निर्देश पर टीम लेकर मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। यहां पर करीब 55 हेक्टेयर में अवैध अतिक्रमण होना सामने आया था। यहां लोगों ने तारबंदी और पक्के निर्माण तक करवा लिए थे। यहां तक तीन जेसीबी मंगवा कर तारबंदी एवं पक्के निर्माण हटवाए गए। विरोध की आशंका के चलते पुलिस को भी सूचना की थी। इस पर चंदेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तहसीलदार ने बताया कि मौके पर भू अभिलेख निरीक्षक घोसुंडा, सतपुड़ा पटवारी आदि मौके पर पहुंचे। यहां जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। साथ ही ग्रामीणों को भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने के लिए हिदायत दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल