पीएचक्यू, सहकार मार्ग से लक्ष्मी मंदिर चौराहा तक हटाए अतिक्रमण
- Admin Admin
- Feb 25, 2025
जयपुर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण में जोन पीआरएन-साउथ में शिव विहार विस्तार के भूखण्ड संख्या-31 जनक पैराडाइज में व्यवसायिक प्रयेाजनार्थ निर्माणाधीन 4 अवैध दुकानें, टीनशेडनुमा स्ट्रेक्चर को ध्वस्त किया गया। साथ ही जोन-3 में लालकोठी योजना पुलिस हैडक्वार्टस मोड से सहकार मार्ग से लक्ष्मी मंदिर चौराहा तक रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-पीआरएन(साउथ) में स्थित षिव विहार विस्तार के भूखण्ड संख्या-31 जनक पैराडाईज में व्यवसायिक प्रयोजनार्थ निर्माणाधीन 4 अवैध दुकानों के लिए बनी सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउण्ड्रीवाल, टीनशेडनुमा स्ट्रेक्चर व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
जेडीए द्वारा जोन-3 में स्थित लालकोठी योजना पुलिस हैड क्वार्टस मोड से सहकार मार्ग से लक्ष्मी मंदिर चौराहा तक रोड सीमा में करीब 50 स्थानों पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से लगाए गए थडी, ठेलें, तिरपाल, बांस तम्बू इत्यादि किए गए अतिक्रमणों को हटाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



