कोरबा : नालों के ऊपर से हटेगा अतिक्रमण : आयुक्त आशुतोष पाण्डेय
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

कोरबा 04 मार्च (हि.स.)। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन व्यक्तियों द्वारा नालों के ऊपर अतिक्रमण कर लिया गया है, उन्हें स्वयं ही अतिक्रमण हटाने के लिए तत्काल नोटिस दें, यदि उनके द्वारा समयसीमा में स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो उसे हटाने की प्रभावी कार्यवाही कर अतिक्रमणमुक्त कराएं । उन्होने सडकों, सार्वजनिक स्थानों पर सी.एण्ड डी.वेस्ट की डम्पिंग को गंभीरता से लेते हुए सी.एण्ड डी.वेस्ट को हटाने एवं संबंधित पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। यह निर्देश आयुक्त पाण्डेय ने आज मंगलवार काे सरदार पटेल नगर दर्री एवं कोसाबाड़ी वार्ड के भ्रमण के दौरान दिए।
नगर पालिक निगम केरबा द्वारा विगत लगभग सवा माह से चलाए जा रहे स्वच्छता महाअभियान के तहत आज दर्री जोन के सरदार पटेल नगर वार्ड एवं कोसाबाड़ी जोन के कोसाबाड़ी डिंगापुर वार्ड में मेगा स्वच्छता ड्राईव संचालित की गई। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने उक्त दोनों वार्डो का दौरा कर वहॉं के साफ-सफाई कार्यो का सघन निरीक्षण किया। सरदार पटेल नगर वार्ड के भ्रमण के दौरान उनके संज्ञान में यह बात लाई गई कि कतिपय लोगों द्वारा नाले के ऊपर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसका निरीक्षण करते हुए आयुक्त पाण्डेय ने संबंधित लोगों को नोटिस देने के निर्देश अधिकारियों के दिए तथा कहा कि यदि संबंधित लोगों द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर स्वयं ही अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो इस प्रभावी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटाएं। इसी प्रकार अनेक स्थलों में सड़क पर सी.एण्ड डी.वेस्ट की डम्पिंग किए जाने को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त श्री पाण्डेय ने सी.एण्ड डी.वेस्ट हटाए जाने एवं संबंधितों पर नियमों के तहत आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों के दिए।
बस्तियों में भ्रमण के दौरान आयुक्त पाण्डेय ने बस्तीवासियों से पूछा कि उनके घरों से कचरा लेने के लिए निगम का सफाई रिक्शा समय पर उनकी गली व घर में पहुंचता है या नहीं, घरों से प्रतिदिन कचरे का संग्रहण किया जाता है या नहीं, जिस पर बस्तीवासियों ने बताया कि निगम का सफाई रिक्शा प्रतिदिन नियत समय पर उनके घर, गली में आता है तथा घरों से कचरे को संग्रहित करके ले जाता है। आयुक्त श्री पाण्डेय ने बस्तियों में अपशिष्ट संग्रहण का कार्य कर रही स्वच्छता दीदियों से भी चर्चा की तथा उन्हें घरों से सूखा व गीला कचरा पृथक-पृथक संग्रहित करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि बस्ती का कोई भी घर न छुटे, प्रत्येक घर से अनिवार्य रूप से कचरे का संग्रहण किया जाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी