उत्तराखंड में प्रगति के नए द्वार खाेल रही है साैर ऊर्जा
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

गुप्तकाशी, 12 मार्च (हि.स.)। सौर ऊर्जा योजनाओं के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से ऊर्जा विभाग एवं उरेडा ने विकास भवन सभागार में सौर ऊर्जा कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और अधिक से अधिक लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक भरत चौधरी ने सरकार की योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत भरत भूषण, शुभम रौथाण, गार्गी रावत, सहित अन्य लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लाभार्थियों को 51,000 की आर्थिक सहायता राशि के चेक भी प्रदान किए गए।
जिले की दर्शनी देवी द्वारा लगाए गये 200 किलोवाट सौर सयंत्र से हुई आय का 1 लाख 60 का चैक भी प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे आम जनता को सस्ती और स्थायी ऊर्जा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा की सौर ऊर्जा से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी और अन्य लाभों का अधिक से अधिक लोगों को फायदा उठाना चाहिए, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम में उरेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी राहुल पंत ने राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सौर ऊर्जा योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में सौर ऊर्जा विशेषज्ञ पंकज करगेती ने कार्यशाला में उपस्थित लोगों को सौर ऊर्जा की उपयोगिता, इसके पर्यावरणीय और आर्थिक लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा न केवल सस्ती और पर्यावरण अनुकूल है, बल्कि यह ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर भी एक महत्वपूर्ण कदम है।कार्यक्रम अपर सचिव ऊर्जा एवं निदेशक उरेडा रंजना राजगुरु के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, ईओ नगर पालिका रुद्रप्रयाग सुनील राणा, डीपीआरओ प्रेम सिंह रावत आदि माैजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन