आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से करायें अनुपालन : जिला निर्वाचन अधिकारी
- Admin Admin
- Oct 16, 2024
प्रयागराज, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने बुधवार को संगम सभागार में 256-फूलपुर विधानसभा उप निर्वाचन की प्रक्रिया को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए तैयारियों के सम्बंध में अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तन्मयता के साथ समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मतदान कार्मिंको का समय से प्रशिक्षण कराये जाने एवं मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से कराये जाने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने मतदान-मतगणना कार्मिंको की नियुक्ति, मतदान कार्मिंको, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण सम्बंधित कार्यों, मास्टर ट्रेनर से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्य, आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने आदि कार्यों की आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी-प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिंक गौरव कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नजूल प्रदीप कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति राजेश सिंह सहित अन्य नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र