बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र बने सत्तारूढ़ दल के सचेतक, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

भागलपुर, 25 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानसभा के सदन में बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र को सत्तारूढ़ दल का सचेतक बनाया गया है। यह जानकारी मिलने पर मंगलवार को बिहपुर एनडीए कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। बिहपुर विस भाजपा संयोजक दिनेश यादव और जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम के नेतृत्व और संचालन में एनडीए घटक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर होली और दिवाली मनाया।

पटना से विधायक शैलेंद्र ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुझे विधायक से लेकर सचेतक बनाने में क्षेत्र की जनता और देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं का स्नेह और समर्थन है, जिसे में अपने पूरे जीवन कभी नहीं भुला पाउंगा। इस मौके पर बिहपुर विधानसभा बीएलए वन ई.कुमार गौरव, विपिन मंडल, गंगा साह, देवेंद्र सिंह, राहुल साह, राजनीती तांती, जितेंद्र शर्मा नागर, कन्हैया झा, अजय उर्फ माटो, सदानंद, सिंटू, रिंकू मंडल और चंद्रशेखर सिंह समेत एनडीए घटक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विधायक को बधाई और शुभकामनाएं दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर