किशनगंज सांसद को सड़क सम्बंधित समस्या को लेकर ग्रामीणों ने दिया पत्र
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
किशनगंज,22नवंबर(हि.स.)। जिले पौआखाली में शुक्रवार को किशनगंज कांग्रेस सांसद डा. मो. जावेद आजाद का भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।
इस अवसर पर नगर पंचायत पौआखाली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि और अन्य स्थानीय नेता मौजूद थे। पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा भी दल बल के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि वे स्थानीय लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेंगे और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान, स्थानीय लोगों ने डा. मो. जावेद आजाद को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और इसी क्रम में नगर पंचायत पौआखाली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया की मौजूदगी में मिरभिट्ठा में पक्की सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों सहित उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम ने किशनगंज सांसद को पत्र दिया है।
इस पत्र में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया है और पक्की सड़क के निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि मिरभिट्ठा में कच्ची सड़क के कारण उन्हें आवाजाही में बहुत परेशानी होती है। यह सड़क वार्ड नंबर 2 को वार्ड नंबर 1 से जोड़ती है, लेकिन इसकी खराब हालत के कारण लोगों को चलने में बहुत मुश्किल होती है। ग्रामीणों ने बताया कि पक्की सड़क के निर्माण से उन्हें आवाजाही में बहुत सहूलियत मिलेगी। वे अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर पाएंगे और उनके समय की भी बचत होगी। उप मुख्य पार्षद अबूनसर आलम ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि पक्की सड़क के निर्माण के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से भी सहयोग करने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह