राेहतक: कैफे  संचालक पर जानलेवा हमला, वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

पीडित ने लगाया आरोप, आडियो भेज कर मांगे एक करोड़ रूपये, परिवार में दहशत का माहौल, पुलिस जांच में जुटी

रोहतक, 28 दिसंबर (हि.स.)। बजरंग भवन के पास कैफे में घुसकर संचालक पर युवकों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीडित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी वारदात कैफे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार जगदीश कालोनी निवासी जसमीत सिंह ने बताया कि जब वह शाम को अपने कैफे पर था तभी दो युवक आए और उस पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया और पैसे नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

पीडित ने बताया कि सुनारियां गांव एक युवक फाइनांस का काम करता है और उससे चार साल पहले 50 हजार रूपये लिए थे और इसकी एवज में उससे ब्लैक चैक लिए गए थे। जसमीत ने बताया कि इस दौरान फाइनेसर के साथ उसका लेन देन चलता रहा और अब तक वह करीब 35 लाख रूपये लौटा भी चुका है। पीडित ने बताया कि उसने अपनी प्रोपर्टी बेचकर फाइनेसर का पूरा पैसा दे दिया है, लेकिन जब उसने अपने ब्लैक चैक वापिस मांगे तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे कहा कि अभी हिसाब किताब पूरा नहीं हुआ है और उसे अभी और पैसे देने पडेगे।

पीडित ने आरोप लगाया कि फाइनेसर द्वारा भेजे गए युवकों ने उसके साथ कैफे में घुसकर मारपीट की है और उसके मोबाइल पर आडियो भेज कर गंदी गंदी गालिया देते हु सोमवार तक एक करोड़ रूपये नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। कैफे संचालक पर हमले के बाद से परिवार में भय का माहौल बना हुआ है। पीडित परिवार ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

-----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर