नाहन में आवारा कुत्तों का आतंक: बकरी को नोचकर मार डाला

नाहन, 09 जनवरी (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पिछले कुछ समय से आवारा और बेसहारा कुत्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे स्थानीय निवासियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गली-मोहल्लों में इन कुत्तों की अराजक स्थिति के कारण लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

शहर के साथ लगते चिड़ावाली इलाके में आज एक दुखद घटना सामने आई जब एक परिवार की बकरी को आवारा कुत्तों ने नोचकर मार डाला। स्था

नीय लोगों के अनुसार यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ये कुत्ते कम से कम छह अन्य पशुओं को अपना शिकार बना चुके हैं। इन कुत्तों के लगातार हमले से लोग भयभीत हैं खासकर बच्चे और बुजुर्गों के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो गई है।

क्षेत्रवासियों ने इस बढ़ते खतरे के मद्देनजर प्रशासन और नगर परिषद से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि आवारा कुत्तों के आतंक के कारण रोजमर्रा के कामों में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं, और यह स्थिति जल्द नियंत्रण में लाने की आवश्यकता है। लोग यह भी चाहते हैं कि इन कुत्तों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए या उनका उचित उपचार किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर