उद्यमशाला योजना लगा रही उद्यमी बनने की सोच को लगे हकीकत के पंख
- Admin Admin
- Jul 27, 2025
बागेश्वर, 27 जुलाई (हि.स.)। आपको सफल उद्यमी बनना है और उद्योगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो उद्यमशाला योजना आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। योजना के माध्यम से लोगों को उनकी रुचि के अनुसार उद्यम स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्हें उत्पाद बनने से बेचने तक का ज्ञान देने के साथ-साथ दस्तावेजीकरण में भी मदद की जाती है।
उद्यमशाला योजना के माध्यम से उद्यम करने की सोच रखने वालों को उचित सलाह, मार्गदर्शन, प्रशिक्षण देकर उद्यम स्थापित करने तक हरसंभव मदद देना है। योजना के माध्यम से लोगों को उनकी रुचि के अनुसार उद्यम स्थापित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्हें व्यवसाय उद्यम आधार, खाद्य लाइसेंस, ऑनलाइन पोर्टल आदि की जानकारी दी जाती है। उद्यम करने के लिए तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जाता है। उद्यम स्थापित करने के लिए प्रपोजल बनाने में मदद करने के साथ-साथ ब्रांडिंग, पैकेजिंग आदि के गुर भी सिखाए जाते हैं।
इस संबंध में बागेश्वर के सीड़ीओ आरसी तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना का उद्देश्य इच्छुक लोगों का सही मार्गदर्शन कर उन्हें प्रशिक्षित करना है। जिले में योजना के तहत कई लोग लाभान्वित हो चुके हैं। वर्तमान में भी कई लोग योजना का लाभ उठाकर सफल उद्यमी होने के गुर सीख रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI



