जयपुर में एंटरप्रेयर्स और बिजनेस लीडर्स ने किया राइजिंग राजस्थान को प्रमोट
- Admin Admin
- Oct 25, 2024
जयपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान के विकास और प्रगति की संभावनाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए जयपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया गया। राइजिंग राजस्थान थीम के तहत इस कार्यक्रम आयोजन शुक्रवार को गोपालपूरा रोड स्थित, होटल ग्रैंड सफारी में किया गया। इस मंच पर जयपुर के प्रमुख एंटरप्रेनर्स, बिजनेस लीडर्स और व्यापार मंडल के सदस्यों ने राज्य के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास पर अपने विचार साझा करे। इस कार्यक्रम का आयोजन टॉप 15 लीडर्स फॉर चेंज समिट एंड अवॉर्ड्स के रूप में राजन कायस्थ और आरती निर्वाण की ओर से किया गया था। इस पहल का उद्देश्य राजस्थान की अनूठी क्षमता को बढ़ावा देने और राज्य को एक प्रगतिशील केंद्र के रूप में स्थापित करना था।
कार्यक्रम की मुख्य थीम के अंतर्गत राज्य में हो रहे नवाचार, व्यापारिक विकास और उभरती संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान उन 15 प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में राजस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ये लीडर्स व्यवसाय, नवाचार, सामाजिक सुधार और उद्यमशीलता में अपनी असाधारण उपलब्धियों के लिए पहचाने गए हैं। उद्योग विशेषज्ञों की एक पैनल चर्चा भी आयोजित हुई जिसमें राइजिंग राजस्थान के विभिन्न पहलुओं और इसे आगे कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस पर विचार साझा किए जाएंगे। यह मंच ने उपस्थित लीडर्स और उद्योग विशेषज्ञों को नेटवर्किंग का अवसर भी प्रदान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश