फतेहाबाद में सोया रह गया परिवार, चोरी कर गए चोर:संदकू व बटूए से निकाले रुपए, मोबाइल भी चुराया, केस दर्ज
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव काजलहेड़ी में चोरी का मामला सामने आया है। चोर जिस समय घर में घुसा, उस समय परिवार के सदस्य सोए हुए थे। सुबह उठकर देखा तो चोरी का पता चला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है। जेब व संदूक में रखे रुपए चुराए बड़ोपल चौकी पुलिस को दी शिकायत में गांव काजलहेड़ी निवासी संत कुमार ने बताया कि 30 मार्च की रात वह और परिवार के सदस्य सोए हुए थे। 31 मार्च की सुबह उठकर देखा तो कमरे में रखे उनके बटुए से 11 हजार रुपए और एक की-पैड वाला मोबाइल जबकि उनके बेटे संदीप की पेंट की जेब से 1500 रुपए और संदूक में रखे पांच हजार रुपए गायब हो चुके थे। उन्होंने अपने स्तर पर चोर को तलाशने का प्रयास किया। मगर कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई।