पर्यावरण मंत्री ने देर रात सिंघु बॉर्डर पर जाकर ग्रेप 4 के कार्यान्वयन का निरीक्षण किया

नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार देर रात नरेला और सिंघु बॉर्डर पर जाकर ग्रेप 4 के कार्यान्वयन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कई जगह से ग्रेप 4 के नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिल रही थी। इसलिए आज हम यहां देखने आए हैं कि रात में क्या स्थिति है। प्रदूषण के नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार अपने स्तर पर सारे प्रयास कर रही है।

निरीक्षण के दौरान गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार काम कर रही है। अभी दिल्ली के अंदर ग्रेप 4 लागू है। दिल्ली में बीएस 3 और बीएस 4 की गाड़ियों और ट्रकों की एंट्री पर बैन है। कई जगह से ग्रेप 4 के नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिल रही थी। इसलिए आज हम यहां देखने आए हैं कि रात में क्या स्थिति है। जो लोग नहीं मानते हैं उन लोगों का चालान भी किया जा रहा है। मैं सभी लोगों से यही अपील करना चाहता हूं कि चाहे वो ड्राइवर हो या ट्रक मालिक हों, दिल्ली के अंदर प्रदूषण की रोकथाम के लिए इन गाड़ियों की एंट्री बैन है, इसलिए इस तरह की गाड़ियां न भेजें। ईस्टर्नल पैरिफेरल एक्सप्रेसवे से गाड़ियों काे डायवर्ट कर लें, ताकि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी लाई जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर