हिसार, 20 नवंबर (हि.स.)। हांसी की रुप नगर कालोनी में अचानक बाइक के सामने आए एक छोटे बच्चे को बचाने के प्रयास में बाइक के स्लिप हो जाने से बाइक चालक सहित दो युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर घायल युवक के परिजनों ने मौके पर पहुंच दोनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन रूप नगर कॉलोनी निवासी राज ने बताया कि वह बुधवार सुबह अपनी बाइक को धुलवाने के लिए त्रिकोणा पार्क की ओर जा रहा था। उसके साथ में उसका एक दोस्त भी बाइक पर बैठा हुआ था।
जैसे ही उनकी बाइक त्रिकोणा पार्क के समीप पहुंची तो वहां अचानक एक छोटा बच्चा दौड़ता हुआ उनकी बाइक के सामने आ गया। राज ने बताया कि अचानक सामने आए बच्चे को बचाने के लिए उसने अपने बाइक को एकदम से दूसरी दिशा में मोड़ दिया जिससे उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। वह स्लिप हो गई तथा वह और उसका दोस्त बाइक के साथ काफी दूरी तक घसीटते हुए चले गए।
राज ने बताया कि हादसे के बाद उसके दोस्त ने उसके परिजनों को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजनों ने मौके पर पहुंच उसे हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। राज ने बताया कि बाइक के स्लिप हो जाने से उसके मुंह पर काफी चोटें लगी है और उसके कई दांत भी टूट गए। राज के साथ बाइक पर बैठे उसके दोस्त को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं तथा चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर