पर्यावरण संरक्षण को बनाया जन आंदोलन: कुमावत

जोधपुर, 16 जून (हि.स.)। राजस्थान सरकार में गोपालन एवं देवस्थान मंत्री मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि पारंपरिक जल स्रोतों की उपयोगिता को बढ़ावा देने और एक पेड़ मां के नाम जैसे अभिनव संकल्पों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन बनाया जा रहा है। यह बात उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कही।

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत सोमवार को जोधपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं को लेकर आए फरियादियों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत में मंत्री कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान प्रदेश में व्यापक स्तर पर संचालित किया जा रहा है। यह अभियान जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी अनूठा संदेश दे रहा है। राज्य सरकार के सभी मंत्री, प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी युद्ध स्तर पर इस अभियान को साकार करने में जुटे हुए हैं। कैबिनेट मंत्री कुमावत ने कहा कि गोपालन एवं देवस्थान विभाग से जुड़ी बजट घोषणाओं को तेज़ी से क्रियान्वित किया जा रहा है।

मंदिरों की सजावट के लिए दिया फंड

कैबिनेट मिनिस्टर जोराराम कुमावत ने राजस्थान में विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार गोपालन के साथ मंदिरों के संरक्षण को लेकर भी लगातार प्रयास कर रही है इसमें पुजारी का वेतन बढ़ाने से लेकर गौशाला का अनुदान बढ़ाने को लेकर भी लगातार समीक्षा की जा रही है। साथ ही राजस्थान में होली, दीपावली दशहरा सहित प्रमुख त्यौहारों के मौके मंदिरों में साज-सजावट हो इसको लेकर मुख्यमंत्री ने दूसरे साल भी 13 करोड रुपए बजट में स्वीकृत किए।

उन्होंने देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना को लेकर जानकारी दी। कहा कि इसके तहत देश भर के 33 प्रमुख तीर्थ स्थलों की विभाग की ओर से प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को समय समय पर यात्रा करवाते हैं। पहले ये स्लीपर कोच में यात्रा होती थी, लेकिन अब वातानुकूलित एसीट्रेन में यात्रा करवाई जा रही है। इसके लिए ट्रेन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उसमें राजस्थान की संस्कृति की झलक भी नजर आए। आगे भी बुजुर्गों को एसी ट्रेन से ही यात्रा करवाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर