ईआरसीपी योजना लागू होने के बाद जमीनें सोना उगलेंगी : मुख्यमंत्री

करौली, 2 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ईआरसीपी योजना का लाभ मिलने के बाद किसानों की जमीनें सोना उगलेंगी। राजस्थान को पेयजल की समस्या से भी निजात मिलेगा। मुख्यमंत्री रविवार को टोडाभीम के नादौती उपखंड स्थित कैमरी क्षेत्र के दौरे पर रहे। वे दोपहर एक बजे कैमरी हेलीपैड पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां किसान सभा को संबोधित किया।

इससे पहले सीएम ने श्रीजनकपुर मंदिर में भगवान जगदीश के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और देश प्रदेश क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की। उसके बाद किसान सम्मेलन को संबोधित करने के लिए सभा स्थल पहुंचे। जहां हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।

सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया। ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने जगदीश धाम मंदिर के विकास के लिए टीम गठित कर विकास करने, पशु चिकित्सालय को क्रमोन्नत करने और छात्रावास निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री भजनलाल ने 30 मिनट तक किसान सभा को संबोधित किया।

सभा में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, करौली भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी, हिंडौन की पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, सांसद प्रत्याशी इंदु जाटव, भाजपा प्रत्याशी रामनिवास मीणा, टोडाभीम मंदिर ट्रस्ट के महंत मनोज कुमार,करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज बालोती सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर