बंदोबस्त में त्रुटि से चंद्रसुर के ग्रामीणों में बढ़ रहा जमीन संबंधी विवाद
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
धमतरी, 11 नवंबर (हि.स.)।मगरलोड ब्लाक के ग्राम पंचायत चंद्रसुर के ग्रामीण पुनः राजस्व सर्वेक्षण कराने की मांग लेकर 11 नवंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व सर्वेक्षण (बंदोबस्त) में कई त्रुटियों के कारण उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी हो रही है।
ग्राम पंचायत चंद्रसुर के सरपंच तुलसी बाइ नागरचीय, ग्राम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पुनाराम साहू, उपसरपंच अश्वनी साहू, कांति लाल पटेल, भुनेश्वर निषाद, शैलेंद्री बाई ने बताया कि गांव में पूर्व में हुए राजस्व सर्वेक्षण (बंदोबस्त) में कई त्रुटि है। इसे लेकर ग्रामीणों में जमीन संबंधी विवाद दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। बंदोबस्त में त्रुटि से गांव के किसान आपस में एक दूसरे से जमीन को इनके नाम पर है, उनके नाम पर है करके आपस में लड़ते है। किसानों को जमीन खरीदी बिक्री में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम चंद्रसुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित सुंदरलाल शर्मा की जन्मभूमि और कर्मभूमि है। जिसके नाम से ग्राम चंद्रसुर को गौरव ग्राम के नाम से जाना जाता है। बंदोबस्त में त्रुटि के कारण गौरव ग्राम विवादित ग्राम बन रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पुनः राजस्व सर्वेक्षण कराने की मांग की है। इससे पूर्व जुलाई में कलेक्टर जनदर्शन में भी ज्ञापन सौंप चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा