रीट परीक्षा केन्द्र प्राथमिकता व आवेदन पत्र में त्रुटि को 19 जनवरी तक कर सकते हैं संशोधन
- Admin Admin
- Jan 15, 2025

अजमेर, 15 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया में संशोधन और प्रिंट लेने के लिए बोर्ड ने अभ्यर्थियों को 17 जनवरी से 19 जनवरी रात्रि 12 बजे तक अंतिम अवसर दिया है।
सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक चालान जनरेट कर शुल्क जमा कर दिया है लेकिन आवेदन पत्र सबमिट नहीं किया या प्रिंट नहीं लिया है, वे इस अवधि में अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं और सबमिट कर प्रिंट ले सकते हैं। इसके अलावा, जिन अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार द्वारा निरस्त किए गए 9 जिलों में परीक्षा केंद्र की प्राथमिकता भरी है, वे निशुल्क संशोधन कर सकते हैं। संशोधन का यह विकल्प भी 17 से 19 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा।
सचिव ने बताया कि यदि आवेदन पत्र में कोई त्रुटि रह गई है, तो उसे सुधारने के लिए अभ्यर्थियों को ₹200 का चालान जमा कराना होगा। चालान वेरिफाई होने के बाद अभ्यर्थी चालान नंबर, आवेदन पत्र/रजिस्ट्रेशन नंबर, माता का नाम और जन्म तिथि भरकर व ओटीपी वेरिफाई कर आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। हालांकि, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, परीक्षा का लेवल और परीक्षा केंद्र की प्राथमिकता में संशोधन संभव नहीं है। अन्य प्रविष्टियों में बदलाव किए जा सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष