अररिया, 10 नवम्बर (हि.स.)।
भारत स्काउट और गाइड के 74वें स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को फारबिसगंज में स्काउट गाइड एक बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष स्थापना दिवस को सात विषय के अंतर्गत मनाने का निर्णय लिया गया है और इसी निर्देशों के आलोक में विविध तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं।
स्काउट गाइड को जिला आयुक्त व्यस्क संसाधन श्रीकुमार ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पहले विषय के तहत पर्यावरण की ओर स्काउट गाइड के बच्चे प्लस टू ली एकेडमी के खेल मैदान से प्रकृति की सैर करने के उद्देश्य से पैदल वुड क्राफ्ट चिन्ह का अनुसरण करते हुए कटहरा अवस्थित पोखर के पास पहुंचा।फिर दूसरा विषय सदस्यता अभियान के अंतर्गत बच्चों को भारत स्काउट और गाइड के इतिहास के बारे में बताया। फिर स्काउट और गाइड के द्वारा तीसरा विषय स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर के ऊपर बीपी सिक्स व्यायाम एवं शारीरिक गतिविधि किया गया।
तत्पश्चात चौथा विषय समर्थन और स्थिरता के अंतर्गत स्काउट गाइड और उपस्थिति सदस्यों को स्थापना दिवस का स्टीकर लगाया गया। फिर पांचवा विषय स्काउटिंग के 75वे वर्ष की ओर का आगाज करते हुए बच्चों ने टेंट पिचिंग और कुकिंग किया। छठा विषय हमारे समुदायों की सेवा करना के तहत कटहरा पोखर एवं उसके आसपास के परिसर की सफाई की।सातवां विषय के अंतर्गत कौशल एवं नवाचार के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाना में बच्चों को गांठ विद्या और पायनियरिग के बारे में बताया गया।
जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने यह भी बताया कि स्काउटिंग की शुरुआत 1907 में इंग्लैंड में हुई थी। उस समय भारत में केवल एल्गो- इंडियन बच्चों को स्काउटिंग प्रशिक्षण दिया जाता था, लेकिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा स्काउटिंग कला को सीख कर गुप्त तरीके से भारतीय बच्चों को भी प्रशिक्षित करने लगे और देश के आजाद होने के उपरांत 7 नवंबर 1950 ई को भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे स्काउट प्रशिक्षण का एकीकरण कर भारत स्काउट और गाइड संस्था का नामांकन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर शाहिद आलम के द्वारा किया गया। मौके पर राज्य पुरस्कार स्काउट मो. सबदुल के अलावे मुख्य रूप से प्रेम राज, मिथिलेश, अंश, आदित्य, विकास, मो. कबीर, रमजानी, रवि कुमार गाइड सिमरन कुमारी, आरुषि कुमारी, कुसुम कुमारी, रिया, माही पांडे, निशा कुमारी, गीता, प्रियंका ,साक्षी कुमारी, ज्योति कुमारी के सहित दर्जनों स्काउट गाइड उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर