सब्सिडी के लिए नहीं, उद्योग अनुकूल वातावरण से गुजरात में उद्योगों की स्थापना बढ़ी : अमित शाह

-अहमदाबाद में ट्रेड एक्सपो गेट-2025 का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

अहमदाबाद, 10 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात के अंदर उद्योग को लेकर एक बेहतर वातावरण है। उद्योग के लिए लोग कितनी सब्सिडी मिलेगी यह विचार नहीं करते, बल्कि यहां की सुविधा, अनुकूल वातावरण, कम से कम राजनीतिक हस्तक्षेप और हड़ताल बगैर तंत्र यह गुजरात के अंदर ही उपलब्ध है, यह जानकर उद्योग स्थापित करते हैं। वर्ष 2047 में भारत को विकसित देशों की शृंखला में शामिल करने के संकल्प के साथ इस एक्सपो का आयोजन किया गया है।

शाह को गुरुवार को गुजरात चैम्बर ऑफ कामॅर्स एंड इंडस्ट्री वार्षिक ट्रेड एक्सपो गेट-2025 के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वीडियो संदेश

में कहा कि आज गुजरात चैम्बर एन्युअल ट्रेड एक्सपो शुरू हो रहा है। इसमें 300 से अधिक उद्यमियों समेत करीब 30 स्टार्टअप ने भाग लिया है, जिनमें ज्यादातार माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइज़ (एमएसएमई) से जुड़े उद्यमी हैं। उन्होंने कहा कि चैम्बर का गुजरात के विकास में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने चैम्बर पदाधिकारियों से कहा कि वे युवाओं में उद्यमिता बढ़ाने, विश्व के किसी भी देश में व्यापार करने की हिम्मत बढ़ाने, एमएसएमई के आगे बढ़ने आदि में भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों में भी उद्योग स्थापना को लेकर उनके स्वाभाविक उद्योगपरक डीएनए को चैम्बर प्रोत्साहित करे।

उन्होंने कहा कि चैम्बर में एक स्थाई तंत्र विकसित हो जो सरकार को नीति निर्माण व उसके लागू करने में सहायक साबित हो सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में चैम्बर को सार्थक रहना है तो कार्यक्रमों से बाहर निकलते हुए उद्योग, उद्यमी और उद्योगपति को मदद करने के लिए तंत्र विकसित करें। उन्होंने कहा कि अभी अवसर है कि चैम्बर प्रोफेशनल टीम हायर कर यह तंत्र विकसित करें। आजादी के शताब्दी वर्ष तक करीब 25 साल तक चेम्बर की सार्थकता बनी रहेगी। साथ ही चेम्बर सरकार और युवाओं, सरकार और राज्य के विकास में योगदान देने वाले उद्यमियों के बीच कड़ी बन सकेंगे। गुजरात के बंदरगाहों का फायदा उद्योगों को मिलता है।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि जीसीसीआई का 75वां स्थापना वर्ष है। गेट एक्सपो की थीम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप है। गुजरात के उद्योगों का विकास हो, विदेशी कंपनियां यहां आए आदि हर मौके पर चैम्बर ऑफ कामर्स साथ रहता है। मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत ने देश को अलग पहचान दी है। सेमी कंडक्टर सेक्टर में भी भारत नंबर 1 बनेगा। देश के जीडीपी के योगदान में भी गुजरात अगुवा राज्यों में शामिल है। वर्ष 2047 तक 3.5 ट्रिलियन डालर तक ले जाने की तैयारी है। युवा स्टार्ट अप और एन्टरप्रिन्योर के लिए बड़े उद्योग के लीड करने की उन्होंने अपील की। आयोजन में तीन दिनों तक विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञ वक्ताओं की मौजूदगी में चर्चा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर