महाकुंभ से नोएडा लौट रही बस व ट्रक भिड़े, दो श्रद्धालुओं की मौत, 23 घायल       

HTY

इटावा जिले में नेशनल हाई-वे पर सुबह हुआ हादसा

इटावा, 10 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ से स्नान करके नोएडा लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई । इसमें दो महिला श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 23 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों की दो की हालत गंभीर है। मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया, वहीं घायलों को जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करया है।

हादसा सोमवार को सुबह छह बजे उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के नेशनल हाई-वे पर भरथना चौराहे के पास हुआ। एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर श्रद्धालुओं से भरी बस नोएडा जा रही थी। जैसे ही वह भरथना चौराहे के पास पहुंची, तभी ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में महिला मीरा और नीलू पत्नी मनोज, सेक्टर- 128 नोएडा की मौत हो गई। घायल यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह दुर्घटना हुई । सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ नहाकर उत्तर प्रदेश के नोएडा वापस जा रहे थे । यात्री गाड़ी में सो रहे थे। बस में लगभग 25 यात्री सवार थे, तभी ट्रक से भिड़ंत हो गई।

जिला अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ. सौरभ गुप्ता ने बताया कि 20 श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में सौरभ वर्मा, सुनीता पत्नी अनिल, पवन, संजू मुन्नी पत्नी परशुराम, ,कुसुम पत्नी सुनील, पर्वत, रिंकू पत्नी दीपक, रविंद, ,सरिता पत्नी रविन्द्र, अर्चना पत्नी रविन्द्र प्रसाद, सीमा पत्नी आनंद, आनंद सिंह, हेमलता पत्नी ब्रजमोहन, स्वाति पत्नी नवीन, नवीन, कुंती पत्नी कुलवीर, शरमन, राधा पत्नी किशन सभी निवासी नोएडा, चैन पाल निवासी मदनपुर सरिता विहार दिल्ली, शिव देवी पत्नी सूरज पाल बदायूं, नागेंद्र शर्मा, जहानाबाद बिहार, देवी पत्नी बब्बू मिस्त्री, शाहपुर दिल्ली शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह

   

सम्बंधित खबर