गाे तस्कर की सम्पत्ति कुर्क 

सीतापुर, 11 फरवरी (हि.स.)। गोवध- गाे तस्करी जैसे आपराधिक कृत्यों से अर्जित तीन लाख रुपये की सम्पत्ति को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को कुर्क कर लिया।

पुलिस अधीक्षक चक्रेष मिश्रा ने बताया कि शाहजहांपुर में थाना तिलहर क्षेत्र स्थित उमरपुर गांव निवासी इमरान के खिलाफ गोवध समेत 12 से अधिक मामलेे सीतापुर और शाहजहांपुर थाना में दर्ज हैं। वह एक अंतर्जनपदीय अपराधी है, जो अपना एक संगठित गिरोह बनाकर अपने व अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए गोवध व गोतस्करी जैसे अपराध करता है। उसके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सीतापुर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर अभियुक्त की अपराध से अर्जित तीन लाख रुपये संपत्ति को कुर्क किया है। कुर्क की गयी सम्पत्ति में एक चार पहिया वाहन है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर