दो दिन बाद भी आदित्य के हत्यारों को पकड़ने में पुलिस नाकाम !
- Sunny Kumar Kumar
- Mar 30, 2025

पीयू में बीटेक छात्र आदित्य की हत्या पर विद्यार्थियों में आक्रोश, न्यायिक जांच और सुरक्षा कड़ी करने की मांग
चंडीगढ़। स्टेट समाचार। पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के यूआईटी विभाग के चौथे सेमेस्टर के छात्र आदित्य की 28 मार्च की रात सांस्कृतिक संध्या 'सीट्रॉन' के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में अन्य छात्र भी घायल हुए थे। घटना के दो दिन बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में विफल रही है, जिससे विद्यार्थियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की पंजाब विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष परविंदर नेगी ने विश्वविद्यालय प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था की लचर स्थिति पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अभाविप ने पहले ही इस आयोजन को लेकर सुरक्षा चिंताओं को प्रशासन के समक्ष रखा था, क्योंकि साउथ कैंपस में बाहरी तत्वों की अवैध रूप से एंट्री की संभावना रहती है। इसके बावजूद, प्रशासन ने कोई ठोस सुरक्षा उपाय नहीं किए, जिसके परिणामस्वरूप यह हृदयविदारक घटना घटी।आज पूरे विश्वविद्यालय के छात्र आदित्य के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। अभाविप ने स्टूडेंट सेंटर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर आदित्य को श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों के खिलाफ त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की मांग की है।अभाविप मांग करती है किआदित्य हत्याकांड की न्यायिक जांच कराई जाए,दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए,विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी व्यक्तियों की अनधिकृत एंट्री पर प्रतिबंध लगाया जाए तथासुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं ।परविंदर नेगी ने यह भी कहा कि यदि प्रशासन और पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो अभाविप सभी विद्यार्थियों को संगठित कर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।