मोटापे, उच्च रक्तचाप व मधुमेह से प्रभावित पुलिस कर्मियों की हर शुक्रवार होगी परेड

नैनीताल, 27 मई (हि.स.)। उत्तराखण्ड में स्वस्थ राज्य और सशक्त राष्ट्र की दिशा में मुख्यमंत्री की “फिट उत्तराखण्ड” पहल को कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रही है। इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश जारी करते हुए पुलिस कर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

निर्देशों के अनुसार सभी जनपदों में प्रतिसार निरीक्षकों को पुलिस स्वास्थ्य कल्याण अधिकारी नामित किया गया है। मोटापे, उच्च रक्तचाप व मधुमेह जैसे रोगों से प्रभावित कर्मियों को चिन्हित कर प्रत्येक शुक्रवार को परेड में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराकर पोषण विशेषज्ञों से परामर्श दिलाया जाएगा, ताकि उनकी जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। साथ ही गंभीर रोगों से पीड़ित कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।

उनके उपचार के लिए उन्हें आवश्यकतानुसार जीवन रक्षक निधि से तत्काल सहायता दी जाएगी और बेहतर चिकित्सालयों में उपचार की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही गंभीर रोगों से पीड़ित कर्मियों की स्वास्थ्य संबंधी निगरानी रेंज स्तर पर भी की जाएगी। सुश्री अग्रवाल ने बताया कि इसयोजना का उद्देश्य केवल रोगों की रोकथाम और उपचार नहीं, बल्कि उत्तराखण्ड पुलिस बल के प्रत्येक सदस्य को सजग, सक्रिय और जिम्मेदार बनाए रखना भी है, जिससे पुलिस विभाग न केवल अनुशासन में बल्कि मानवीय संवेदनाओं में भी आदर्श स्थापित कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर