पूर्वी चंपारण, 03 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित उत्तरी सुगांव पंचायत के लमौनिया गांव में मंगलवार की देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत की जानकारी ग्रामीणों को बुधवार को सुबह मिली। जिसके बाद ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को उसके ससुराल घर से बरामद किया।
मृतका की पहचान लमौनिया निवासी साजन ठाकुर की 19 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।घटना की सूचना मिलते हीं मृतका के मायके पक्ष में कोहराम मच गया। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर अपनी पुत्री को प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतका के भाई ने बताया कि प्रीति की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर जब मायके वाले ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के सभी सदस्य मौके से फरार थे, जिससे संदेह और गहरा गया।
थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की मौत की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मृतका के परिजनों द्वारा अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



