समाज में प्रत्येक व्यक्ति की हाेती अपनी भूमिका : डा. अंजू गुप्ता

दयानंद महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन

हिसार, 5 मार्च (हि.स.)। दयानंद महाविद्यालय में स्थाई भविष्य के लिए युवा

विषय पर चल रहें सात दिवसीय एनएसएस कैंप के अंतिम दिन की शुरुआत प्रार्थना और योगा

के साथ हुई। इसके बाद दयानंद महाविद्यालय के हंसराज हाल में समापन समारोह का आयोजन

किया गया।

कॉलेज में बुधवार को हुए समापन कार्यक्रम में गुजवि की एनएसएस प्रोग्राम कोर्डिनेटर

डॉ. अंजू गुप्ता मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि

समाज में प्रत्येक व्यक्ति की अपनी भूमिका होती है। छात्र जीवन में एनएसएस और एनसीसी

से जुड़े विद्यार्थियों की समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही ज्यादा रहती है इसलिए

इस प्रकार के शिविर अनुशासन में जीना और अपने कर्तव्यों का बोध कराते हैं। उन्होंने

सभी से प्रकृति के साथ जुड़े रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने स्वयंसेवकों को शिविर के सफल

आयोजन पर बधाई दी और कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक देश की शान होते हैं, जो समाज में

बदलाव लाने का कार्य करते हैं। इस दौरान स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

दी और शिविर के सातों दिनों की गतिविधियों की डॉक्युमेंट्री विडियो दिखाई गई। इसके

बाद कैंप आफिसर एवं कालेज के पूर्व स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया तथा शिविर के

दौरान हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। समापन समारोह में कार्यक्रम

अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह, प्रो. चेतन शर्मा एवं डॉ छवि मंगला भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर