आतंकी फंडिंग और साजिश मामले में कश्मीर में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

श्रीनगर, 05 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार सुबह आतंकी फंडिंग और साजिश मामले में कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की है। छापेमारी फिलहाल जारी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस की मदद से एनआईए की एक टीम ने दक्षिण कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की जिसमें शोपियां के रेबन, नीलदूरा और चेक ए चोलेंड, कुलगाम के मंजगाम, देवसर, सोनीगाम और बुगाम और पुलवामा के इलाके शामिल हैं। इसी तरह उत्तरी कश्मीर के सोपोर और कुपवाड़ा में भी छापेमारी चल रही है। फिलहाल अभी तक किसी भी गिरफ्तारी या बरामदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। छापेमारी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह