भजनलाल सरकार के मंत्रियों की सोच स्तरहीन : गहलोत

जयपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की भजनलाल सरकार के मंत्रियों की सोच को स्तरहीन बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विधानसभा चलाना ही नहीं चाहती है, इसीलिए सरकार के मंत्री अर्नगल टिप्पणियों के स्तर पर आ गए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ऐसा लगता है कि राजस्थान की भाजपा सरकार विधानसभा चलाना ही नहीं चाहती है इसलिए कभी उनके मंत्री दिवंगत प्रधानमंत्री पर तो कभी इनके विधायक दिवंगत मुख्यमंत्री पर अनर्गल टिप्पणी करते हैं।

आज मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा देश के लिए शहादत देने वाली इन्दिरा गांधी पर स्तरहीन टिप्पणी की है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कुछ दिन पहले विधायक गोपाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर पर किरोड़ी लाल मीणा एवं हरीश शर्मा का एनकाउंटर करने के प्रयास का आरोप लगाया जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह नहीं भूलना चाहिए कि माथुर एक स्वतंत्रता सेनानी भी रहे थे।

यह सब भाजपा की स्तरहीन सोच का नतीजा है जो राज्य के विकास पर चर्चा नहीं करना चाहती।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर