यमुनानगर: राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी को पूर्व मंत्री ने किया सम्मानित

यमुनानगर, 27 मार्च (हि. स.)। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने छछरौली निवासी राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी विक्रांत सांदल सहित कोच गोपाल सिंह व मैनेजर विशाल को उनकी विजयी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। 18 मार्च से 24 मार्च तक असम के गुवाहाटी में आयोजित हुई राष्ट्रीय खेल के 23 वर्ष आयु वर्ग में हरियाणा बास्केटबॉल टीम ने फाइनल में पंजाब को हराकर पहली बार खिताब जीता। जिसमें विक्रांत सांदल ने हरियाणा की टीम में भागेदारी की।

गुरुवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि छछरौली के विक्रांत सांदल का 23 वर्ष आयु वर्ग में चयन हरियाणा प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर के खेल के लिए हुआ था और गुवाहाटी में चल रही नेशनल प्रतियोगिता जो 18 मार्च से 24 मार्च तक संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम से भागीदारी करते हुए विक्रांत सांदल खेले व हरियाणा की इस टीम ने क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक और सेमिफाइनल मे तमिलनाडु और फाइनल में पंजाब को 90/79 के स्कोर के अंतर से हराकर पूरे भारतवर्ष में हरियाणा का और जिला यमुनानगर व अपने गांव छछरौली का नाम रोशन किया है।

कोच गोपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रांत सांदल बास्केटबॉल खिलाड़ी ने एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा ग्रहण की और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी होने के कारण इसका स्पोर्ट्स स्कूल राई सोनीपत में चयन हो गया जहां पर इसने 12वीं तक की अपनी शिक्षा प्राप्त की और राष्ट्रीय स्तर का श्रेष्ठ खिलाड़ी होने के कारण इसका दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में दाखिला हो गया। आज वह हंसराज कॉलेज की तरफ से खेलते हुए इंटर कॉलेज ,इंटर यूनिवर्सिटी में कई बार पदक जीत चुका है।

राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी विक्रांत सांदल ने अपनी इस महान उपलब्धि के पीछे अपने कोच डॉक्टर गोपाल सिंह का हाथ बताया और कहा कि मेरे कोच ने मुझे आठ वर्ष की आयु से लगातार मुझे प्रैक्टिस करवाई, जिसका आज यह परिणाम है कि मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर