एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन, ईशा देओल और तुषार कपूर रहे मुख्य आकर्षण
- Admin Admin
- Jun 28, 2025

देहरादून, 28 जून (हि.स.)। थ्री फिंगर्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड की ओर से शनिवार को जीएमएस रोड स्थित एक होटल में एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2025 आयोजित किया गया। इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और अभिनेता तुषार कपूर ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कई नामचीन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, कलाकार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ने समा बांध दिया।
इस मोके पर तुषार कपूर ने कहा कि आज का भारत नई सोच और साहसिक कदमों से आगे बढ़ रहा है। यह शाम उन्हीं को समर्पित है। ईशा देओल ने कहा कि इस मंच का हिस्सा बनकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है, जो प्रगति और स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए समर्पित है।
इस मौके पर थ्री फिंगर्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड के संस्थापक अरुण ने कहा कि “एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स का उद्देश्य उन लोगों को मंच देना है जो भारत की तरक्की की असली ताकत हैं–उद्यमी, नवप्रवर्तक और नेता। हम यहां सच्ची कहानियों, संघर्षों और सफलताओं को सम्मानित करने के लिए हैं।
थ्री फिंगर्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड की निदेशक आशु सैनी ने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि हम उन व्यक्तियों को पहचान दिलाएं, जो समाज में बदलाव ला रहे हैं। एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स उनका सम्मान है जो बदलाव लाने में अग्रणी हैं। मयूरी चौधरी और नाज़ ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस मौके पर देव (जादूगर) ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंदरजीत (हिमाचली लोक गायक), मनन और ऋतिक, अखंड प्रताप सिंह और रमन ढींगरा ने अपनी प्रस्तुति ने कार्यक्रम में समा बांध दिया।
इस मौके पर पूनम चंद,लोकेश दत्तल और वीरेन्द्र उनियाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



