सेंट मेरीज़ रामनी की छात्राओं का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

12वीं की टॉपर

नैनीताल, 30 अप्रैल (हि.स.)। सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज, नैनीताल (रामनी) की छात्राओं ने भी वर्ष 2025 की भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (आईसीएसई-आईएससी) की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

विद्यालय की कक्षा 10 (आईसीएसई) व कक्षा 12 (आईएससी) की परीक्षाओं में सम्मिलित समस्त छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 10 में कुल 87 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 23 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। वहीं कक्षा 12 में सम्मिलित 64 छात्राओं में से 16 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये।

कक्षा 10 में प्रसिद्धि पांडे व स्तुति आर्यन ने 97, फातिमा ने 96.75, यशस्वी मेहता ने 96, कनिष्का बल्यूटिया ने 95.75? याषिका जोशी ने 94.75, त्रिषा पंत ने 94.5, मान्या पंत ने 94.25, राशि बिष्ट ने 94, चित्रांशी सुयाल व महिमा साह ने 94.4, दिव्यांशी बिष्ट ने 94, कृतिका उप्रेती ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वहीं कक्षा 12 में चेन्या साह ने 96.8, भाव्या साह ने 95.8, अक्षा तिवारी व गुणिका ने 95.6, आद्या निगम ने 95.4, दीपिका सिंह व हर्षिता लोहनी ने 95.2, पूर्ति असवाल ने 95, प्रिषा ने 94.8, नवप्रीत कौर व 93.75, धन्यता पाल व मानवी पांडे ने 91.5, निर्झर चंद्रा ने 91.25, गौरिका कम्बोज ने 91, भाव्या बिष्ट ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

प्रधानाचार्या ने दी बधाई

विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषाने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समस्त छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने परीक्षा की तैयारी में समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के सहयोग को भी इस सफलता में महत्वपूर्ण बताया। विद्यालय की यह उपलब्धि छात्राओं की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और विद्यालय के अनुशासित वातावरण का प्रमाण है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर