अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा

Photoफ़ोटो

बोकारो, 11 अप्रैल (हि.स.)। उत्पाद विभाग की टीम ने गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरडीह के सरैयाटांड़ बस्ती में छत्रु महतो के मिट्टी के घर पर छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। फैक्ट्री काे संचालन शंभू साव कर रहे थे। घटनास्थल से टीम ने भारी मात्रा में तैयार अवैध शराब, स्पिरिट एवं शराब बनाने की सामग्री जैसे - विभिन्न ब्रांड के स्टीकर , खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढ़क्कन, पंचिंग मशीन एवं मिक्सिंग मशीन आदि जब्त किया गया। मामले में संलिप्त आराेपित शंभू साव एवं छत्रु महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल शुक्रवार को बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी। घटनास्थल से स्प्रिट 350 लीटर, 6 नीले रंग के जर्किन और 5 पानी के जार सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्हाेंने बताया कि छापेमारी दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास एवं उत्पाद विभाग बल सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

   

सम्बंधित खबर