होमगार्ड जवान और कांग्रेसी नेता ने वोट के बाद बैलेट पेपर किया वायरल,दर्ज हुआ मामला

वोटिंग कंपार्टमेंट में होमगार्ड जवान चोरी से ले गया था मोबाइल फोन

रामगढ़,16 नवंबर (हि.स.)। रामगढ़ विधानसभा चुनाव में नेताओं और आम जनता पर राजनीति का बुखार सर चढ़कर बोल रहा है। 20 नवंबर को विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान होना है। इससे पहले बैलेट पेपर से मतदान की प्रक्रिया जारी है।

जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि 15 नवंबर को पुलिस लाइन में बनाए गए सुविधा केंद्र पर बैलेट पेपर से वोटिंग की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान होमगार्ड जवान गंगाधर महतो पिता लखीराम महतो ने वोटिंग कंपार्टमेंट में चुपके से अपने मतपत्र की तस्वीर खींची और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उस मत पत्र में उसने किस प्रत्याशी को वोट दिया था, यह स्पष्ट दिखाई दे रहा था।

कांग्रेसी नेता सुधीर मंगलेश ने भी इस मतपत्र को अपने फेसबुक आईडी पर शेयर किया है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार भगत ने उन दोनों के खिलाफ रामगढ़ थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर