कार में परिवहन की जा रही अवैध शराब, तस्कर फरार

चित्तौड़गढ़, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत आबकारी निरोधक दल ने बड़ी कार्रवाई की है। बांसी से धरियावद आम रास्ते पर आबकारी टीम ने एक मारुति इको वाहन से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की है। यह शराब आस-पड़ोस के जिलों से कम मूल्य के चक्कर में लाकर बेचने की जानकारी सामने आ रही है। इसी संबंध में आबकारी अनुसंधान में जुटी है।

जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आबकारी आयुक्त राजस्थान के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ जिले में लगातार कार्यवाही जारी है। इसमें सहायक आबकारी अधिकारी जगदीशराम विश्नोई के नेतृत्व में आबकारी निरोधक दल चित्तौड़गढ़ ने जांच के दौरान अवैध शराब पकड़ी। आबकारी की टीम ने जांच के दौरान मारुति ईको वाहन को रोका। इसकी तलाशी लेने पर वाहन में भरे 71 गत्तों के कार्टन में कुल 3408 पव्वे प्रिंस देशी मदिरा (50 यूपी) बरामद किए गए। कार्रवाई के दौरान आरोपित मौके से फरार हो गया। आबकारी विभाग ने आरोपित के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि जब्त शराब परमिटशुदा है या नहीं। साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले में विक्रय योग्य है या किसी अन्य जिले से अवैध रूप से लाई गई थी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध हथकढ़ शराब तथा बाहर से लाकर बेची जा रही शराब के खिलाफ लगातार निगरानी एवं कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर