जीजीएम साइंस कॉलेज में रोमांचक खेल प्रतियोगिता का आयोजन, प्रिंसिपल ने जीवन में खेलों के महत्व पर जोर दिया
- Neha Gupta
- Apr 03, 2025


जम्मू, 3 अप्रैल । जीजीएम साइंस कॉलेज ने फिटनेस और सक्रिय जीवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक रोमांचक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने दैनिक जीवन में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और नेतृत्व को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खेलों में शामिल होने से तनाव कम होता है, फिटनेस बढ़ती है और मूल्यवान जीवन कौशल विकसित होते हैं जो व्यक्तियों को मैदान पर और बाहर दोनों जगह लाभान्वित करते हैं।
यह प्रतियोगिता कॉलेज के प्रभारी शारीरिक निदेशक डॉ. देविंदर कुमार शर्मा की समग्र देखरेख में आयोजित की गई। उन्होंने जोर देकर कहा कि खेल गतिविधियाँ एक स्वस्थ और सचेत जीवन शैली में योगदान करती हैं जिससे दक्षता और उत्पादकता बढ़ती है। उन्होंने आगे कहा कि एक स्वस्थ शरीर में एक स्वस्थ दिमाग रहता है और आश्वासन दिया कि कॉलेज भविष्य में फिट इंडिया पहल के तहत इस तरह के आयोजन जारी रखेगा।
टूर्नामेंट में विभिन्न श्रेणियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। महिला एकल में मेरीलीन कौर ने नीलाक्षी राणा को 4-1 सेट में हराया। पुरुष एकल में नवजोत सिंह ने कर्मा के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में 3-2 से जीत दर्ज की। वहीं पुरुष युगल ने गगन दीप सिंह और अनिकेत राठौर ने नवजोत सिंह और आयुष्मान सिंह के खिलाफ 3-2 से कड़ी टक्कर में जीत हासिल की।
इस कार्यक्रम में डॉ. सुनीत दत्त, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. भेकम पाल सिंह, डॉ. सुमित, डॉ. मोहम्मद मकीम और खेल स्टाफ के सदस्यों सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।