नगरीय निकाय चुनाव : व्यय प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत लेखाओं का निरीक्षण किया
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
रायपुर, 4 फरवरी (हि. स.)। जिले के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुशील गजभिये ने आज मंगलवार को नगर निगम रायपुर तथा नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद के अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम परीक्षण तिथि को प्रस्तुत किए गए लेखाओं की जांच की।
इस दौरान गजभिए ने व्यय अनुवीक्षण टीम को उचित रीति से अभ्यर्थियों द्वारा लेखा लिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्धारित तिथि व समय पर लेखा परीक्षण हेतु उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को नोटिस जारी करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी को निर्देशित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर