एक्सपोर्ट फर्म ग्लोब मेटल एंड ग्लास फैक्ट्री में लगी आग
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

मुरादाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। थाना मझोला क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक एक्सपोर्ट फर्म ग्लोब मेटल एंड ग्लास में सोमवार को आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि डस्ट कलेक्टर मशीन में चिंगारी लगने की वजह से आग भड़क उठी। एक्सपोर्ट फर्म के फायर फाइटिंग सिस्टम के साथ ही फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से एक्सपोर्ट फैक्ट्री की डस्ट कलेक्टर मशीन में लाखों रुपये के नुकसान का अंदेशा है।
दिल्ली रोड स्थित एक्सपोर्ट फर्म ग्लोब मेटल एंड ग्लास फैक्ट्री के पिछले हिस्से में सोमवार शाम को अचानक आग लग गई। फर्म के संचालक सुनील कुमार पुगला ने अंदेशा जताते हुए कहा कि उत्पादों को तैयार करने के लिए लकड़ी को काटने के दौरान निकली चिंगारी डस्ट कलेक्टर मशीन में पड़ गई। इससे आग भड़क उठी। डस्ट कलेक्टर मशीन लकड़ी के बुरादे आदि को इकट्ठा कर लेती है। आग लगने से मशीन को करीब दस लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल