भोगराग की राशि बढ़ाने और अंशकालीन पुजारियों का मानदेय बढ़ाने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/e2230b853516e7b05d79744fbd4c9c13_2005338366.jpg)
बीकानेर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में प्रयागराज में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक देवस्थान विभाग से जुड़े निर्णय लिए जाने पर बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने प्रसन्नता जताई है।
व्यास ने बताया कि विधानसभा के गत सत्र के दौरान उन्होंने इनसे सम्बन्धित मांगें रखी थी। इनकी स्वीकृति से मंदिरों और पुजारियों को संबल मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा देवस्थान विभाग के प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के 390 मंदिरों एवं आत्म निर्भर श्रेणी के 203 मंदिरों में सेवा पूजा, भोग, प्रसाद, उत्सव, पोशाक, जल एवं प्रकाश, सुरक्षा संचालन व्यवस्था आदि के लिए भोगराग को दोगुना करते हुए 3 हजार रुपए प्रति मंदिर प्रति माह किए जाने के निर्णय लिया गया है। देवस्थान विभाग में प्रत्यक्ष प्रभार एवं आत्म निर्भर मंदिरों में कार्यरत अंशकालीन पुजारियों को दिए जा रहे मानदेय को 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 7500 रुपए प्रतिमाह करने की स्वीकृति दी गई है। वहीं देवस्थान विभाग के प्रबंधित एवं नियंत्रित राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार के 6 मंदिरों तथा आत्म निर्भर श्रेणी के 26 मंदिरों के जीर्णोद्धार, मरम्मत एवं विकास कार्यों के लिये 101 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार राज्य के बाहर स्थित देवस्थान विभाग के मंदिरों का सर्वे करवाते हुए इनकी वास्तविक संख्या पता कर इन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा। जीर्ण-शीर्ण हो चुके ऐसे मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि व्यास ने विधायक ने गत वर्ष विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 24 जुलाई को विधानसभा में पुजारियों का मानदेय बढ़ाने, जीर्ण-शीर्ण हो रहे मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत करने और भोगराग की राशि बढ़ाने की मांग की थी। राज्य सरकार द्वारा इनकी स्वीकृति दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव